यह घरेलु लेप देगा घुटनों में दर्द से राहत : अजमाकर देखें
घरेलु उपाय सामग्रीमिट्टी- एक चम्मच गुड- एक चम्मच हल्दी- आधा चम्मच दही- एक चम्मच पानी- आवश्यकतानुसारपूर्व तैयारी साफ मिट्टी लेकर उसे एक दिन के लिए धूप में डाल दें। फिर छानकर उसे किसी एयरटाइट बर्तन में भरकर रख दें। जब लेप लगाना हो तब एक दिन पहले शाम को भिगो दे और अगले दिन उपयोग में लें। दो सूती कपडे की लपेट तैयार करके धोकर धूप में सुखाकर रख लें। दो छोटे कपडे के टुकडे घुटनों पर रखने के लिए धोकर धूप में सुखाकर रख लें। साबुत हल्दी को पीसकर रख लें। गुड का पाउडर या गुड का चूरा तैयार कर लें। नुस्खा में साफ पीने का पानी उपयोग में लेना चाहिए।घरेलु उपाय तैयार करने की विधि प्रथम चरणः इसके आप सबसे पहले थोडा सा गुड...