आयुष्य मन्दिरम् दो वैदिक शब्दों का अद्भुत मेल है। ‘आयुष्य’ का अर्थ है-जीवनीशक्ति, दीर्घायु देने वाला और ‘मन्दिरम्’ का अर्थ है-पवित्र स्थल। यानी पारम्परिक चिकित्सा विधियों (जिनमें ईश्वर का ध्यान, स्मरण या चिंतन शामिल है) द्वारा जन मानस को आरोग्य लाभ प्रदान करने वाला सकारात्मक उर्जा स्थल। आयुष्य मन्दिरम् का आदर्श-वाक्य है: ‘ॐ आरोग्यम् – ॐ आनन्दम्’ ।
आयुष्य मन्दिरम् का नामांकरण वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय जूना अखाडा के महामण्डलेश्वर स्वामी रामशरण गिरी जी के मुखारविंद से हुआ। वर्ष 2018 में शिष्य जयप्रकाशानन्द ने भारत की राजधानी दिल्ली से सटे हुए हरियाणा प्रांत में संस्था का पंजीकरण कराया गया।
आयुष्य मन्दिरम् एक गैर-लाभकारी (a not-profit) संस्थान है जिसका लक्ष्य एवं उद्देश्य वैदिक ऋषियों-मुनियों से प्राप्त पारम्परिक चिकित्सा ज्ञान जैसे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, एक्युप्रेशर आदि का विश्वभर में प्रचार-प्रसार करना तथा सभी प्रकार बीमारियों के लिए उपचार, अनुसंधान व प्रशिक्षण की सुविधाएं प्रदान करना है।
आयुष्य मंदिरम संस्था आधुनिक जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच लोगों को स्वास्थ्य लाभ और खुशहाली प्रदान करने के लिए वर्षों से प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि आमजन में योग और स्वस्थ जीवनशैली की जागरूकता बढ़े और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। हमें गर्व है कि हमारी मेहनत से समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है, और लोग मानसिक तनाव, अवसाद और अन्य जीवनशैली संबंधी समस्याओं से निजात पा रहे हैं। संस्था के योग और प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रमों से लोग मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बन रहे हैं।
इसके अलावा हम युवाओं को भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में रोजगारपरक उचित शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वास्थ्य के अलावा रोजगार के सुअवसर प्रदान करके आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
हमारे द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों से लाखों की संख्या में लोग, स्कूली बच्चे, युवा, महिलाएं एवं वृद्धजन लाभान्वित हो रहे हैं।
आयुष्य मंदिरम संस्था के घर घर योग – जन जन योग अभियान के तहत
आयुष्य मंदिरम संस्था द्वारा चलाये जा रहे महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण अभियान के अंतर्गत
युविकाओं के स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के लिए योग और सेल्फ डिफेन्स
आपका स्वास्थ्य और समृद्धि हमारी प्राथमिकता है। हम योग, प्राकृतिक चिकित्सा, प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्वस्थ्यवर्धक उपायों के माध्यम से आपके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सेवाएँ आपके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार करने तथा एक आपको एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में सक्षम बनाती हैं।
हम सामुदायिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं, ताकि हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का संचार हो सके। हमारी परियोजनाएं सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं, क्योंकि हम मानते हैं कि स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज होता है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदाय के वे लोग जो किसी विशेष कारण जैसे आर्थिक रुप से कमजोर अथवा किसी अन्य कारण से किसी योग सेंटर या योग प्रशिक्षक से न जुड़ पाने से योग लाभ से वंचित रहना तथा जन सामान्य तक योग के विषय में सामान्य जागरूकता का प्रसार करना है, ताकि लोग सुखी, स्वस्थ एवं रोगमुक्त जीवन जी सकें।
महिलाओं के लिए योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण
प्रकृति के अनुरुप जीवन (विधिवत आहार, आदर्श जीवन चर्या और सदाचार) का अनुपालन किया जाए तो निश्चय ही मनुष्य को स्वस्थ जीवन, दीर्घ जीवन, खुशहाल जीवन तथा विचारों का प्रतिबन्धन और सच्चा आरोग्य प्राप्त हो सकता है।
लोगो को घर में आरोग्य वाटिका लगाने के लिए प्रेरित करना, नि:शुल्क पौधे वितरण करना।
लोगो को घर में आरोग्य वाटिका लगाने के लिए प्रेरित करना, नि:शुल्क पौधे वितरण करना।
आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम् । निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं।
सेवा सर्वोच्च कर्त्तव्य है। इस मिशन को लेकर हम मानव स्वास्थ्य और कल्याण सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित हैं।
शीर्ष स्वास्थ्य समाचार में आप भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पध्दतियों जैसे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयर्वेद, एक्यूप्रेशर आदि के विषय में जानकारी, संबंधित खबरें, स्वस्थ रहने के तरीके, उपचार, प्रशिक्षण और रोजगार संबंधित उचित जानकारी प्रदान की जाती है-
रोगों का मूल कारण क्या है? आयुर्वेद के अनुसार व्याधि&#...
Sorry, no posts matched your criteria.
क्या आप एक बड़े समुदाय से जुड़ने में रूचि रखते हैं? हमें आपसे सुनकर अत्यंत प्रसन्नता होगी ! नीचे दिए गए विकल्पों में से अपनी पसंद के मुताबिक किसी एक का चुनाव करें –
you want to spearhead initiatives that inspire mass change? Click below to apply to become an ambassador.
We need people! If your up for hosting one of our monthly events in your area, we want to hear from you.
Are you a leader who shares our passion for social change? If your up to the challenge, submit your creds below.