मदरसन और मरेली के औद्योगिक परिसरों में गूंजा योग का स्वर: आयुष्य मन्दिरम् द्वारा सफल योग सत्र आयोजन
[vc_row][vc_column][vc_column_text css=""]रेवाड़ी, जून 2025 -आयुषवाणीअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक नगरी रेवाड़ी की दो प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनियाँ, Motherson और Marelli, योग की दिव्यता से सराबोर हो उठीं। इन दोनों उद्योगों में आयोजित विशेष योग सत्र का संचालन आयुष्य मन्दिरम् संस्था द्वारा किया गया, जिसमें कर्मचारियों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक उन्नयन का भी संदेश मिला। इस अवसर पर आयुष्य मन्दिरम् से योग प्रशिक्षक श्री विक्रांत और योग प्रशिक्षिका श्रीमती सपना ने उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार योगासन, प्राणायाम और ध्यान का सधा हुआ अभ्यास करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र वैदिक मंत्र "संगच्छध्वं संवदध्वं" से हुई, जिसने सामूहिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इसके पश्चात सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन जैसे विविध योगासन कराए...