मिट्टी चिकित्सा
पंच भूतात्मक शरीर में मिट्टी (पृथ्वी तत्व)-की प्रधानता है। मिट्टी हमारे शरीर के विषों, विकल्पों, विकारों, विजातीय पदार्थों को बाहर निकालती है। हाँ प्रबल कीटाणुनाशक है। मिट्टी विश्व की महानतम औषधि है।मिट्टी चिकित्सा के प्रकार मिट्टीयुक्त जमीन पर नंगे पैर चलना-स्वच्छ जमीन पर, बालू, मिट्टी या हरी दूब पर प्रात:-सांय भ्रमण करने से जीवनीशक्ति बढ़कर अनेक रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है। नंगे पैर चलने से नेत्र ज्योति बढ़ती है। नंगे पैर पृथ्वी के सम्पर्क में रहने से पैर मजबूत, स्वस्थ,सुडौल एवं रक्त संचरण बराबर होने से उनमे से गन्दगी एवं दुर्गन्ध निकल जाती है एवं बिबाई भी नहीं पड़ती। पाचन संस्थान सबल होता है एवं उच्च रक्तचाप व शरीर के बहुत सारे रोग आश्चर्यजनक रूप से दूर हो जाते हैं। सिरदर्द,...