विशेष बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया। आयुष्य मंदिरम संस्था के तत्वावधान में शहर के सेक्टर-3 स्थित नव प्रेरणा संस्था में विशेष बच्चों (disabled) को योगाभ्यास करवाया गया। योग एक्सपर्ट सुषमा ने विशेष बच्चों को विशेष योग अभ्यास कराया। आयुष्य मंदिरम संस्था के योग एक्सपर्ट सुषमा ने बच्चों को योग अभ्यास कराया और मिशा कालरा ने उनका सहयोग किया। इस पर योगाचार्य सुषमा ने कहा योग सभी के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसके लिए केवल उचित निर्देश और नियमित समर्पित अभ्यास की आवश्यकता है। यह अत्यधिक अनुशंसित है कि विशेष बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों के साथ योग के प्रभावों का अनुभव करने के लिए नामांकन करें। यह माता-पिता और विशेष जरूरतों वाले बच्चे के बीच बेहतर संबंध और समझ बनाने में भी मदद करता है। हम...