अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की दिव्यता से सराबोर हो उठीं : UNO Minda
[vc_row][vc_column][vc_column_text css=""]रेवाड़ी, जून 2025 — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक नगरी बावल, रेवाड़ी की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी, UNO Minda, योग की दिव्यता से सराबोर हो उठीं। इन दोनों उद्योगों में आयोजित विशेष योग सत्र का संचालन आयुष्य मन्दिरम् संस्था द्वारा किया गया, जिसमें कर्मचारियों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक उन्नयन का भी संदेश मिला।[caption id="attachment_5907" align="alignnone" width="1040"] Bawal[/caption]इस अवसर पर आयुष्य मन्दिरम् से योग प्रशिक्षिका श्रीमती निशा और श्रीमती कविता ने उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार योगासन, प्राणायाम और ध्यान का सधा हुआ अभ्यास करवाया।[caption id="attachment_5912" align="alignnone" width="1280"] UNO MINDA BAWAL[/caption]कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र वैदिक मंत्र "ॐ संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम् देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते" से हुई, योग प्रशिक्षिका...