योग दिवस की पूर्व संध्या पर बाल भवन रेवाड़ी में जन साधारण व प्रशिक्षकों ने किया CYP का अभ्यास
[vc_row][vc_column][vc_column_text css=""] कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) का पूर्वाभ्यास रेवाड़ी, जून 2025 — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पूर्व शुक्रवार को बाल भवन सभागार, रेवाड़ी में जन साधारण एवं योग प्रशिक्षकों के लिए कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य 21 जून को होने वाले मुख्य कार्यक्रम से पूर्व प्रतिभागियों को प्रोटोकॉल की सही विधि, क्रम और सामूहिक अभ्यास का अनुभव कराना था। 👨👩👧 हर वर्ग ने लिया सक्रिय भागइस अभ्यास में रेवाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों से आए पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। समूहबद्ध योगासन, प्राणायाम और ध्यान के अभ्यास से सभागार का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा और शांति से भर गया।📋 प्रमुख अभ्यासों में शामिल रहे:ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन अनुलोम-विलोम, कपालभाति, शीतली भ्रामरी, ध्यान व...