योग से स्वच्छता तक — आयुष्य मन्दिरम् ने रेवाड़ी में दिया जन-जागरण का संदेश
[vc_row][vc_column][vc_column_text css=""]रेवाड़ी, 21 जून — आयुष्य मन्दिरम् के तत्वावधान में आयोजित "योग संगम कार्यक्रम" के सफल आयोजन के पश्चात योग साधकों, विद्यार्थियों और इंटर्नशिप प्रशिक्षुओं ने एक जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान को नया बल प्रदान किया। 🔶 “करो योग – रहो निरोग” से गूंजे रास्ते बाल भवन सभागार में योग संगम के बाद आयुष्य मन्दिरम् के साधकों, आईजीयू मीरपुर के इंटर्न विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों का एक जागरूकता दल हाथों में तख्तियाँ लेकर नारों की गूंज के साथ गढ़ी बोलनी रोड स्थित मार्श हॉस्पिटल पहुँचा।🪧 “करो योग – रहो निरोग”, 🪧 “योग से नाता जोड़ो – दवाओं का पीछा छोड़ो”, 🪧 “स्वच्छता से स्वास्थ्य” जैसे गगनभेदी नारे रैली का हिस्सा बने। 🧹 आई लव रेवाड़ी अभियान के योद्धाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर वहाँ से सभी प्रतिभागी ‘I...