पहाड़ियों से छतरियों तक – आयुष्य मन्दिरम् ने रचा योग जागरूकता का नया इतिहास
[vc_row][vc_column][vc_column_text css=""]रेवाड़ी | 5 जुलाई 2025, शनिवार योग और आत्मचेतना की प्रेरणा बन चुका आयुष्य मन्दिरम् संस्था ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों पर अपने नाम की स्वर्णिम छाप छोड़ी।इस बार मंच बना दिल्ली रोड स्थित ऐतिहासिक ‘छतरी’, जहाँ पहली बार योग की ध्वनि गूंजी और ओम् की नाद ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। विधायक लक्ष्मण यादव, समाजसेवी महेश राजा, योग साधकों, सफाई योद्धाओं और अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। 📜 पहाड़ों से प्रारंभ...