
रेवाड़ी की उद्योग नगरी में योग की गूंज – मोसाशी में आयुष्य मन्दिरम् का सफल आयोजन
रेवाड़ी, 21 जून:
शनिवार को शहर के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उद्योग नगरी बावल स्थित मोसाशी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (Musashi Auto Parts India Private Limited) में योग सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की प्रतिष्ठित संस्था आयुष्य मन्दिरम् से आये योगाचार्य सुषमा और योग प्रशिक्षक हिमांशु ने कंपनी के लगभग 300 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सभी कर्मचारियों को योग लाभ मिल सके इस बात को ध्यान में रखते हुए 6 योग सत्रों का आयोजन किया गया। एक सत्र में 30-35 कर्मचारियों को योग अभ्यास कराया गया। योग सत्र का शुभारम्भ दीप प्रजवल्लित करके किया गया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल (Common Yoga Protocol) के अंतर्गत विभिन्न योगासन ताड़ासन, वृक्षासन, कटि-चक्रासन, अर्ध-चक्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन आदि, अनुलोम-विलोम, शीतकारी, भ्रामरी आदि प्राणायाम, के अलावा ध्यान, हास्यासन और तालासन एवं सूक्ष्म व्यायामों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में मानसिक तनाव को कम करना, शारीरिक स्फूर्ति बढ़ाना तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
आयुष्य मन्दिरम् संस्था विगत कई वर्षों से योग, प्राकृतिक चिकित्सा और जीवनशैली जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत है तथा औद्योगिक, ग्रामीण एवं शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से योग शिविरों का आयोजन करती रही है। का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर योगाचार्या सुषमा कुमारी ने बताया कि प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मन की शांति और आत्म-जागरूकता हेतु ध्यान की आदत विकसित करना है, जो तनाव मुक्त वातावरण में स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक है।
अतः अपने जीवन में स्वास्थ्य लाभ पाने तथा तनावमुक्त बनाने को लेकर सभी कर्मचारियों को अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए।
कंपनी प्रबंधन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सत्रों के लिए सहयोग की इच्छा जताई।
कंपनी प्रबंधन ने योगाचार्य सुषमा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था की झलकियाँ

मीडिया में आयुष्य मन्दिरम्

Rakesh
June 23, 2025 at 12:40 amVery very nice contents in this website. I follow and recommend to all health lovers.