
योग से स्वच्छता तक — आयुष्य मन्दिरम् ने रेवाड़ी में दिया जन-जागरण का संदेश
रेवाड़ी, 21 जून — आयुष्य मन्दिरम् के तत्वावधान में आयोजित “योग संगम कार्यक्रम” के सफल आयोजन के पश्चात योग साधकों, विद्यार्थियों और इंटर्नशिप प्रशिक्षुओं ने एक जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान को नया बल प्रदान किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
🔶 “करो योग – रहो निरोग” से गूंजे रास्ते
बाल भवन सभागार में योग संगम के बाद आयुष्य मन्दिरम् के साधकों, आईजीयू मीरपुर के इंटर्न विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों का एक जागरूकता दल हाथों में तख्तियाँ लेकर नारों की गूंज के साथ गढ़ी बोलनी रोड स्थित मार्श हॉस्पिटल पहुँचा।
🪧 “करो योग – रहो निरोग”,
🪧 “योग से नाता जोड़ो – दवाओं का पीछा छोड़ो”,
🪧 “स्वच्छता से स्वास्थ्य” जैसे गगनभेदी नारे रैली का हिस्सा बने।
🧹 आई लव रेवाड़ी अभियान के योद्धाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर
वहाँ से सभी प्रतिभागी ‘I Love Rewari’ के स्वच्छता योद्धाओं के साथ जुड़े और स्वच्छता के नारों के साथ PWD विश्राम गृह तक पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य था – योग और स्वच्छता को एक दूसरे का पूरक बनाकर जनमानस को प्रेरित करना।
🌼 विधायक ने किया अभिनंदन, मिला सम्मान
PWD विश्रामगृह में आयोजित स्वागत समारोह में विधायक श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा आयुष्य मन्दिरम् परिवार के सभी प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा:
“आयुष्य मन्दिरम् आज सिर्फ योग नहीं, जन-जागरण और स्वास्थ्य की दिशा में भी अद्वितीय भूमिका निभा रहा है।”
🪑 बैठे-बैठे योग – एक नई पहल
इसके उपरांत जिला प्रभारी योगाचार्य सुषमा ने सम्मेलन कक्ष में उपस्थित विधायक सहित सभी प्रतिभागियों को कुर्सी पर बैठकर योगाभ्यास कराया, जिससे यह संदेश गया कि योग कहीं भी, किसी भी स्थिति में संभव है।
☕️ स्वास्थ्य के साथ सत्कार
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को नाश्ता व जलपान कराने के साथ हुआ, जिसमें सेवा, सहयोग और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अभियान योग और स्वच्छता को एक दूसरे का पूरक बनाकर जनमानस को प्रेरित करना।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनूठा सफाई अभियान | 21 June |