
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की दिव्यता से सराबोर हो उठीं : UNO Minda
रेवाड़ी, जून 2025 — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक नगरी बावल, रेवाड़ी की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी, UNO Minda, योग की दिव्यता से सराबोर हो उठीं। इन दोनों उद्योगों में आयोजित विशेष योग सत्र का संचालन आयुष्य मन्दिरम् संस्था द्वारा किया गया, जिसमें कर्मचारियों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक उन्नयन का भी संदेश मिला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bawal
इस अवसर पर आयुष्य मन्दिरम् से योग प्रशिक्षिका श्रीमती निशा और श्रीमती कविता ने उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार योगासन, प्राणायाम और ध्यान का सधा हुआ अभ्यास करवाया।

UNO MINDA BAWAL
कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र वैदिक मंत्र “ॐ संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम् देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते” से हुई, योग प्रशिक्षिका श्रीमती निशा ने इसका भावार्थ स्पष्ट करते हुए बताया कि इसका हमारा उद्देश्य एक हो; हम सब एकमत हों। ऐसी एकता बनाने के लिए मैं एक साझा प्रार्थना करता हूँ। हमारी मंशा और आकांक्षाएं एक जैसी हों, ताकि एक साझा उद्देश्य हम सभी को एकजुट कर सके।

UNO MINDA BAWAL
इस प्रार्थना ने सामूहिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इसके पश्चात सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन जैसे विविध योगासन कराए गए। फिर शीतली, अनुलोम-विलोम व भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास ने पूरे वातावरण को शांत, शुद्ध और ऊर्जावान बना दिया।

UNO MINDA BAWAL
सत्र का समापन हास्य तालासन और शांति पाठ के साथ हुआ, जिससे कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान और हृदय में शांति की अनुभूति स्पष्ट रूप से देखी गई।
कार्यक्रम की प्रभावशीलता और प्रशिक्षकों की कुशलता से प्रभावित होकर कंपनी प्रबंधन कमेटियों द्वारा आयुष्य मन्दिरम् को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन की निरंतरता की इच्छा जताई।
“हमने कार्य के बीच में जो स्फूर्ति और सकारात्मक ऊर्जा पाई, वह शब्दों से परे है। योग को हमारी दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाना ही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।”
— UNO Minda कंपनी के एक अधिकारी के शब्द
🔷 आयुष्य मन्दिरम् की पहल:
इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य सिर्फ योग करवाना नहीं, बल्कि औद्योगिक वातावरण में तनावमुक्ति, एकाग्रता, सामूहिक ऊर्जा और कार्यक्षमता में वृद्धि लाना है। आयुष्य मन्दिरम् विगत 10 वर्षों से जनस्वास्थ्य, योग और जीवनचर्या सुधार हेतु कार्यरत एक समर्पित संस्था है।