logo

Welcome to Ayushya Mandiram!

Explore our holistic wellness programs, spiritual workshops, and community events. Stay updated with our latest news and offerings to enhance your journey towards well-being.
Working Hours
Monday - Friday 06:00AM - 19:00PM
Saturday - Sunday CLOSED
From Our Gallery

Mon - Fri 9.00 - 17.00 Sunday CLOSED

91-9873490919

212 LR, Model Town, Rewari, HR

Top

एक्यूप्रेशर थेरेपी में करियर कैसे बनाएं: सम्पूर्ण मार्गदर्शिका

Ayushya Mandiram / Acupressure  / एक्यूप्रेशर थेरेपी में करियर कैसे बनाएं: सम्पूर्ण मार्गदर्शिका
latest news

एक्यूप्रेशर थेरेपी में करियर कैसे बनाएं: सम्पूर्ण मार्गदर्शिका

एक्यूप्रेशर थेरेपी में करियर: आपके सुनहरे भविष्य की शुरुआत

आजकल की व्यस्त और खराब जीवनशैली के कारण बहुत सी बीमारियां आम हो गई हैं। लोग भी अब इलाज के लिए दवाओं से ज़्यादा थेरेपी पर अधिक भरोसा करने लगे हैं, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। आजकल एक्यूप्रेशर थेरेपी में प्रशिक्षित अभ्यार्थियों की मांग प्राकृतिक चिकित्सालय, योग सेंटर्स, स्पा और अन्य हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में बहुत अधिक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्या है एक्यूप्रेशर थेरेपी

एक्यूप्रेशर एक प्राचीन भारतीय चिकित्सा विधि है जिसमें शरीर की समस्याओं के लक्षणों को कम करने के लिए विशिष्ट बिंदुओं पर दबाव डालना शामिल है। एक एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट का मुख्य काम शरीर के विभिन्न बिन्दुओं पर दबाव डालकर रोगी को दर्द से मुक्ति दिलाता है। इसके लिए वह किसी भी तरह की दवाई का प्रयोग नहीं करता है। वह रोगी का इलाज करने के लिए शरीर के किसी खास प्वाइंट पर उंगली की मदद से प्रेशर डालता है जिससे शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है और धीरे−धीरे शरीर के उस हिस्से का दर्द कम हो जाता है।

एक्यूप्रेशर थेरेपी का इस्तेमाल 

एक्यूप्रेशर की मदद से कई स्वास्थ्य रोगों जैसे सिरदर्द, माइग्रेन, तनाव, पीठ दर्द, रक्तचाप, सर्दी, मधुमेह, आँखों की समस्याओं, जोड़ों के दर्द, स्पोंडिलिटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, स्लिप डिस्क, मांसपेशियों की समस्याओं और एथलेटिक्स या खेल के कारण होने वाली कई अन्य असुविधाओं को ठीक किया जाता है।

एक्यूप्रेशर में कैरियर

एक्यूप्रेशर में करियर बनाने के लिए आप 10+2 के बाद एक्यूप्रेशर में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके बाद आप एक्यूप्रेशर में मास्टर कोर्स कर सकते हैं। आजकल कुछ संस्थान एक्यूप्रेशर में सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाते हैं।

थेरेपिस्ट बनने के लिए जरूरी कौशल 

एक बेहतरीन एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट को सबसे पहले तो सिर से लेकर पैर तक शरीर में मौजूद विभिन्न प्वाइंट्स के बारे में सही तरह से जानकारी होनी चाहिए। उसे यह मालूम होना चाहिए कि शरीर के किस बिन्दु पर दबाव देने से आपके शरीर का कौन सा हिस्सा प्रभावित होता है। आपको बता दें कि एक्यूप्रेशर में शरीर में लगभग 1000 प्वाइंट्स के बारे में बताया गया है। एक एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट को इन सभी प्वाइंट्स के बारे में पर्याप्त रूप से जानकारी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आपमें अपने कार्य के प्रति लगन, ईमानदारी, धैर्य व संवेदनशीलता जैसे गुणों का होना भी बेहद आवश्यक है, तभी आप इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

कहाँ मिलेगी नौकरी 

एक्यूप्रेशर थेरेपी में सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद आपको विभिन्न स्पा, क्लीनिक्स, वेलनेस सेंटर, स्पोर्ट्स सेंटर, हॉस्पिटल आदि में जॉब मिल सकती है। इसके अलावा कुछ अनुभव के बाद आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी 

एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट को सैलरी, क्षेत्र, स्थान, अनुभव के वर्षों और विभिन्न अन्य चीज़ों के आधार पर अलग-अलग मिल सकती है। शुरुआत में एक जूनियर एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट आसानी से 25 से 30 हजार रूपए प्रतिमाह कमा सकते हैं। समय के साथ अनुभव बढ़ने पर आपकी सैलरी बढ़कर 70  से 80 हज़ार तक भी हो सकती है।

एक्यूप्रेशर थेरेपी में कोर्स कहाँ से करें

आप यह कोर्स ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयुष्य मंदिरम से कर सकते हैं।

AM

Comment

  • Kavita Nanda
    June 11, 2025 at 11:01 pm

    This is a best site for deepen knowledge of Yoga, naturopathy and Ayush therapies.

Post a Comment

error: Content is protected !!