आयुष्य मन्दिरम् योग केन्द्र योग प्रमाणन बोर्ड (वाईसीबी), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र है। जो योग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण, चिकित्सा और अनुसंधान प्रदान करता है। यह इंडियन योग एसोसिएशन का सहयोगी केंद्र और इंटरनेशनल योग आर्गेनाइजेशन का रजिस्टर्ड योग स्कूल है।
योग का मार्ग परंपरा से ओत-प्रोत है। आयुष्य मंदिरम् योग के प्राचीन और पारंपरिक मूल्यों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ योग विद्यालय है। हमारे उच्च प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक एवं प्रशिक्षक और यहां का शुद्ध, स्वस्थ, शांतिपूर्ण वातावरण आपके तन-मन को जागरुक करने में मदद करेगा।