आयुष्य मंदिरम संस्था के तत्वावधान में शहर के सेक्टर-3 स्थित नव प्रेरणा संस्था में विशेष बच्चों (disabled) को योगाभ्यास करवाया गया।
आयुष्य मंदिरम संस्था के योग एक्सपर्ट सुषमा ने बच्चों को योग अभ्यास कराया और मिशा कालरा ने उनका सहयोग किया। इस पर योगाचार्य सुषमा ने कहा योग सभी के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसके लिए केवल उचित निर्देश और नियमित समर्पित अभ्यास की आवश्यकता है। यह अत्यधिक अनुशंसित है कि विशेष बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों के साथ योग के प्रभावों का अनुभव करने के लिए नामांकन करें। यह माता-पिता और विशेष जरूरतों वाले बच्चे के बीच बेहतर संबंध और समझ बनाने में भी मदद करता है। हम वास्तव में कभी नहीं जानते कि परिणाम क्या हो सकता है लेकिन हम जानते हैं कि योग बच्चे को फिर से बनाने, परिष्कृत करने और पुनर्परिभाषित करने में मदद करता है, जो सकारात्मक सुधार की नींव रखता है।
स्कूल प्रिंसिपल ने इस पर योगाचार्य सुषमा को परसष्टि-पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में दोनों संस्थाएँ एक साथ मिलकर (special children with special needs) कार्य करने पर भी सहमति बनाई। इस मौके पर संस्था के सभी स्टाफगण मौजूद रहे।
No Comments