2-3 साल से मैं सरवाइकल की समस्या से बहुत परेषान थी। मुझे लेटने पर भी चक्कर आते थे। हाथों और उंगलियों में दर्द, सिर चकराना, सिर दर्द, कंधों में दर्द आदि ने मेरा जीवन कष्टमय बना दिया। बहुत दवाईयां खायी, कई हाॅस्पिटल बदले, कोई लाभ नहीं। मेरे पति के एक मित्र ने आयुष्य मन्दिरम् जाने की सलाह दी। यहां आकर मैंने प्राकृतिक उपचार लिया। अब मैं स्वस्थ हूं, प्रसन्न हूं। थैंक्यू आयुष्य मन्दिर।
मैं कब्ज, गैस, जी मिचलाना, सिरदर्द, भूख न लगना आदि समस्याओं से परेशान यहां आयुष्य मन्दिर आया। मेरा यहां पर मिट्टी, पानी, आहार चिकित्सा आदि द्वारा उपचार किया गया। मैं सच कहूं कई महीनों की बिमारी कुछ ही दिन में छूमंतर हो गई। अब मैं रोज योग करता हूं, आयुष्य मन्दिरम् द्वारा बताये गए खाने-पीने, सोने-जागने आदि नियमों का पालन करता हूं। दिल से धन्यवाद आपकी टीम का।
मैं साइटिका की शिकायत से बहुत परेशान थी। बहुत जगह इलाज कराया, कोई लाभ नहीं मिला। एक दिन मेरे स्टूडियो में आई महिला ने मुझे आयुष्य मंदिरम जाने की सलाह दी। मैने यहां से प्राकृतिक उपचार कराया, अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!